क्या सलमान ख़ान ने वाकई किया था शिकार?
काले हिरण के शिकार मामले में सलमान ख़ान जिन लोगों की गवाही से फंसे हैं उनमें से एक सागरराम बिश्नोई हैं.
सागरराम बिश्नोई उन पहले लोगों में थे जिन्होंने दो मरे हुए काले हिरणों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था.
काले हिरणों के शिकार के मामले में कुल पाँच सरकारी गवाह हैं और सागरराम बिश्नोई विटनेस नंबर-2 हैं. उनके मुताबिक़ तीन चश्मदीदों ने सलमान ख़ान और उनके सहयोगी फ़िल्मी सितारों को काले हिरण का शिकार करते देखा था.
वीडियो रिपोर्ट: नितिन श्रीवास्तव, शूट-एडिट: प्रीतम रॉय