#BBCShe: पीरियड्स में ये मुश्किल झेलती हैं लड़कियां
'बीबीसी शी' की टीम विशाखापटनम पहुंची है. आंध्र प्रदेश यूनिवर्सिटी की छात्राओं से बातचीत में कुछ ऐसे मुद्दे सामने आए जिनकी वजह से उन्हें घर और बाहर भी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. उनमें से पीरियड्स के दौरान छुआछूत का मुद्दा सबसे अहम है.