'कश लगाते हाथी' ने दुनिया को किया हैरान
एक जंगली हाथी का राख उड़ाने का वीडियो दुनिया भर के वाइल्ड लाइफ़ एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा का विषय बना है.
वाइल्ड लाइफ़ कंजर्वेशन सोसाइटी से जुड़े वैज्ञानिक विनय कुमार ने 48 सेकंड का ये वीडियो अप्रैल 2016 में कर्नाटक में नागरहोल के जंगल में रिकॉर्ड किया था.
उन्होंने बीबीसी को बताया कि अब तक उन्होंने ये वीडियो इसलिए रिलीज़ नहीं किया था क्योंकि उन्हें इसकी अहमियत का अंदाज़ा नहीं था.
वैज्ञानिकों का कहना है कि ये अब तक पता नहीं चल सकता है कि हाथी राख क्यों उड़ा रहा है.
वाइल्ड लाइफ़ कंजर्वेशन सोसाइटी (भारत) ने एक बयान जारी करके कहा, ''किसी जंगली हाथी का ऐसा व्यवहार पहली बार देखने को मिला है और इससे वैज्ञानिक भी दुविधा में हैं.''
विनय कुमार ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह जंगल की सैर के लिए गए थे. वहां उन्होंने 50 मीटर की दूरी पर मादा हाथी को राख उड़ाते देखा और इसे कैमरे में कैद कर लिया.
ऐसा माना जा रहा है कि जंगल में लगी आग बुझने के बाद वहां फैली राख को हाथी ने अपनी सूंड़ में भरा और फिर उड़ा दिया.
विनय कहते हैं, ''पहली नज़र में हमें लगा कि मादा हाथी धूम्रपान कर रही है.''
हाथियों के जानकार वरुण आर गोस्वामी ने वीडियो की जांच की. उन्होंने कहा, गौर से देखने पर पता चलता है कि हाथी ने ज़मीन पर पड़ी राख को सूंड़ में भरा और फिर उसे उड़ा दिया.
वीडियो: विनय कुमार, WCS