#BBCShe का पहला पड़ाव: पटना
आधी आबादी का पूरी आवाज़ जानने निकला है बीबीसी सफ़र पर. इस सफ़र की पहली मंज़िल है बिहार, जहां राजधानी पटना में हमारी टीम ने महिलाओं के आइडिया, सवाल और सुझाव जानने की कोशिश की.
ये प्रयास है उन मुद्दों पर कहानी करने का, जो आम तौर पर कहीं छिप जाते हैं. अगर आप के पास भी ऐसा कोई सवाल या सुझाव है तो आप भी हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.