बार-बार बनता और टूटता है ये ग्लेशियर
अर्जेंटीना का एक ग्लेशियर दूसरे ग्लेशियर से थोड़ा अलग है. ये ग्लेशियर दो से चार साल के चक्र में बनता और टूटता है.
पेरिटो मोरेनो ग्लेशियर दुर्लभ रूप से बढ़ रहा ग्लेशियर है. जब इसकी चौड़ाई बढ़ती है तो अर्जेंटीनो झील दो हिस्सों में बंट जाती है.