#BBCShe: महिलाएं बोलेंगी और दुनिया सुनेगी
#BBCShe क्या है? ये एक ऐसी कोशिश है जो बीबीसी के पाठकों और दर्शकों को अपनी कहानी कहने का मौक़ा देगी.
बीबीसी अलग-अलग शहरों और कस्बों में जाएगी और महिलाओं से पूछेगी उनके सवाल.
वो हमें बताएंगी कि वो बीबीसी पर कौन सी कहानियां देखना, पढ़ना या सुनना चाहती हैं और हम करेंगे उनकी सलाह पर अमल.
हम महिलाओं के दिल की बात सुनना चाहते हैं. उन्हें क्या प्रेरणा देता है? कौन सी बातें तंग करती हैं? किन चीज़ों से वो ख़ुश होती हैं? हम सब कुछ सुनना चाहते हैं, जानना चाहते हैं.
बीबीसी की टीम बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र में जाएगी और महिलाओं से जानेगी उनके मुद्दे.
और इस सफ़र में आप रहेंगे हमारे साथ. लेकिन कैसे?
जिन राज्यों में हम जा रहे हैं, वहां आप बीबीसी से मिल सकते हैं. अगर दूसरी जगह हैं तो वेबसाइट और सोशल मीडिया पर हमारे साथ बने रह सकते हैं.
हमारी वेबसाइट, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज को फ़ोलो कीजिए.
अगर आप हमें अपने सवाल और सुझाव भेजना चाहते हैं तो #BBCShe का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट या फ़ेसबुक पर मैसेज कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)