ये है कचरे में तैरने वाला शख्स
ब्रिटिश गोताखोर रिच हॉर्नर ने ख़ुद को प्लास्टिक पर तैरते हुए फ़िल्माया. इंडोनेशिया में बाली के नूसा पेनिडा द्वीप में उन्होंने ये कारनामा किया.
साल 2017 में बाली के कुछ बीचों पर 'कचरा आपातकाल' की घोषणा की गई थी. रिच कहते हैं कि इसके पहले उन्होंने समंदर में प्लास्टिक कभी नहीं देखा था.