व्हेल शार्क के लिए ज़िंदगी दांव पर लगाने वाला शख्स
20 साल पहले तक गुजरात में मछुआरे पैसों के लिए व्हेल शार्क को मार डालते थे. एक व्यक्ति ने इन हत्याओं को रोका.
दिनेश गोस्वामी ने 500 से अधिक व्हेल शार्क को बचाया. वो बताते हैं कि एक व्हेल शार्क को मारकर मछुआरे डेढ़ से दो लाख रुपये तक कमाते थे लेकिन अब इस पर प्रतिबंध लगा है.
वीडियो रिपोर्ट: अर्चना पुष्पेंद्र, प्रोड्यूसर: आमिर पीरज़ादा, शूट एडिट: पवन जैशवाल