विवेचना: नेताजी की ज़िंदगी के वो आखिरी 48 घंटे
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपना पूरा जीवन भारत की आज़ादी के लिए न्योछावर कर दिया.
1945 में ताइवान से जापान जाते हुए उनका एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था.
हांलाकि कई हल्कों में ये संदेह व्यक्त किया गया कि नेताजी की मौत उस विमान दुर्घटना में हुई थी या नहीं.
हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार आशिस रे की एक पुस्तक प्रकाशित हुई है ‘लेड टू रेस्ट- द कॉन्ट्रोवर्सी ओवर सुभाष चंद्र बोसस डेथ’ जिसमें तमाम साक्ष्यों के आधार पर बताया गया है कि नेताजी वास्तव में उस विमान दुर्घटना में ही मारे गए थे.
नेताजी के जीवन के आखिरी 48 घंटों पर रोशनी डाल रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में