मिलिए, दुनिया के पहले गे प्रिंस मानवेंद्र सिंह गोहिल से
जो लोग एक समय में राजसी सम्मान दिया करते थे, जब उन्हें मानवेंद्र के गे होने का पता चला तो उनका बर्ताव बदल गया. मानवेंद्र कहते हैं कि 'हम भी इंसान है और हम जैसे हैं हमें वैसे ही रहने दिया जाए.' समलैंगिक लोगों की मदद के लिए उन्होंने एक ख़ास कदम उठाया है.
वीडियो रिपोर्ट: शालू यादव, शूट एडिट: पवन जायसवाल