एक उजड़ा शहर, जो वापस खड़े होने की राह पर है

वीडियो कैप्शन, एक उजड़ा शहर, जो वापस खड़े होने की राह पर है

दो साल पहले इराकी सेना ने फ़ालुजा शहर को आईएस के कब्ज़े से छुड़ाने के लिए जंग छेड़ी थी. आज ये शहर कब्ज़े से आज़ाद है, लेकिन सीवर और ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह नष्ट हो चुका है और बिजली भी आधे दिन ही रहती है. शहर को दोबारा खड़ा करना ही यहां के मेयर की प्राथमिकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)