साड़ी पहनकर स्काई डाइविंग करने वाली महिला
महाराष्ट्र के पुणे की शीतल महाजन ने साड़ी पहनकर स्काई डाइविंग की. पारंपरिक नौवारी साड़ी पहनकर उन्होंने 13 हज़ार फ़ीट से छलांग लगाई. ये कारनामा उन्होंने थाईलैंड में रविवार को किया. शीतल महाजन पद्मश्री विजेता हैं.