रक़्क़ा में खोए भाई की तलाश

वीडियो कैप्शन, रक़्क़ा में खोए भाई की तलाश

सीरिया के दो भाईयों की दास्तां, जिनमें से एक फ़ोटोग्राफ़र था. जिसे रक़्क़ा में ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहनेवाले गुट ने अग़वा कर लिया.

पिछले चार साल से मोहम्मद नूर का कोई पता नहीं है. और उनके भाई आमेर लगातार कोशिश कर रहे हैं, कि किसी तरह कहीं से उनके भाई के बारे में कुछ भी पता चले.