साल 2018 के स्वागत में दुनियाभर में जश्न

देखिए वो तस्वीरें जिन्हें करीब से देखने के लिए आप अपने शहर से बाहर नहीं जा सके.

स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में नए साल की धूम.

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में नए साल की धूम.
आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में नए साल का स्वागत अलग ही अंदाज़ में किया गया.

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में नए साल का स्वागत अलग ही अंदाज़ में किया गया.
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हॉर्बर का नज़ारा.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हॉर्बर का नज़ारा.
ये तस्वीर भी ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हॉर्बर की है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भी ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हॉर्बर की है.
सिंगापुर में नए साल का स्वागत

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, सिंगापुर में नए साल का स्वागत.
हांगकांग के विक्टोरिया हार्बर में नए साल जश्न इस तरह मनाया गया.

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इमेज कैप्शन, हांगकांग के विक्टोरिया हार्बर में नए साल जश्न इस तरह मनाया गया.
मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में पेट्रोनास ट्विन टॉवर का नज़ारा.

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इमेज कैप्शन, मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में पेट्रोनास ट्विन टॉवर का नज़ारा.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में 123 मंज़िला इमारत से आतिशाबाज़ी की गई.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में 123 मंज़िला इमारत से आतिशाबाज़ी की गई.
ताइवान की राजधानी ताइपे में नए साल के जश्न का मंज़र.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ताइवान की राजधानी ताइपे में नए साल के जश्न का मंज़र.
ये तस्वीर आई है भारत के दक्षिणी शहर बेंगलरु से.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर आई है भारत के दक्षिणी शहर बेंगलरु से.
ये तस्वीर आई हैं मुंबई से.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर आई हैं मुंबई से.
दिलवालों की दिल्ली में जश्न मनाने के तरीके भी जुदा हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दिलवालों की दिल्ली में जश्न मनाने के तरीके भी जुदा हैं.