दुनिया भर में ऐसे मनाया जा रहा है क्रिसमस

कैमरे की नज़र से देखिए दुनिया के अलग-अलग देशों में किस तरह से लोग किस तरह से क्रिसमस मना रहे हैं.

मैरी क्रिसमस

इमेज स्रोत, EPA/LYNN BO BO

इमेज कैप्शन, म्यांमार के यंगून के होली ट्रिनिटी कैथेड्रल के सामने की सजावट. यहां लाइटों के इस्तेमाल से क्रिसमस ट्री बनाया गया है.
क्रिसमस की तैयारी

इमेज स्रोत, EPA/LYNN BO BO

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर है म्यांमार के यंगून में मौजूद एक होटल के सामने की. सांता की ड्रेस पहने एक बच्ची अपनी सेल्फ़ी ले रही है.
क्रिसमस

इमेज स्रोत, MUSA AL SHAER/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, लोग क्रिसमस के मौके पर इसराइल के कब्ज़े में मौजूद वेस्ट बैंक के शहर बेत्लेहम पहुंच रहे हैं. माना जाता है कि बेत्लेहम में ईसा मसीह का जन्म हुआ था.
क्रिसमस

इमेज स्रोत, EPA/BAGUS INDAHONO

इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया के जकार्ता में एक कैथेड्रल के सामने पुलिस का बमरोधी दस्ता अपने काम में लगा है. देश में क्रिसमस के मौक़े पर चर्चों, पर्यटक स्थलों और देश की मुख्य सड़कों पर सुरक्षा के लिए 90 हज़ार पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
क्रिसमस

इमेज स्रोत, EPA/BAGUS INDAHONO

इमेज कैप्शन, जकार्ता की एक औऱ तस्वीर. क्रिसमस के दौरान यहां सुरक्षा की ख़ास व्यवस्था की गई है.
क्रिसमस

इमेज स्रोत, EPA/LUONG THAI LINH

इमेज कैप्शन, विएतनाम के हनोई शहर में बच्चों को ख़ास पोषाक पहन कर मांएं उनके साथ डांस कर रही हैं. हालांकि विएतनाम में 25 दिसंबर को सरकारी छुट्टी नहीं होती लेकिन हाल के सालों में इस त्योहार यहां को धूमधाम से मनाया जाता है
क्रिसमस

इमेज स्रोत, EPA/SANJEEV GUPTA

इमेज कैप्शन, मध्यप्रदेश के भोपा में मौजूद एक चर्च को क्रिसमस की ख़ास प्रार्थना के लिए सजाया गया है. विश्व के अन्य देशों की तरह भारत में भी 25 दिसंब के दिन को ईसा मसीह के जन्म के दिन के तौर पर मनाया जाता है.
क्रिसमस

इमेज स्रोत, EPA/M.A.PUSHPA KUMARA

इमेज कैप्शन, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में प्लास्टिक की ट्यूब का इस्तेमाल कर के ये क्रिसमस ट्री बनाया गया है. श्रीलंका में साल 2016 में हुई जनगणना के अनुसार यहां रहने वाले कुल 212 लाख लोगों में 6.1 फीसदी रोमन कैथलिक हैं और 1.3 फीसदी अन्य मान्यताओं को मानने वाले ईसाई हैं.
क्रिसमस

इमेज स्रोत, EPA/WOJCIECH PACEWICZ

इमेज कैप्शन, पोलैंड के ट्रावनिकी में रहने वाली एक लड़की अपने दादा-दादी के लिए क्रिसमस ट्री सजा रही है.
बेंगलौर

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, बेंगलौर में क्रिसमस के मौके पर सेंट मैरी चर्च को कुछ इस अंदाज़ में सजाया गया है.