पाकिस्तान में बुद्ध की विशाल मूर्ति के अवशेष
क्या कभी पाकिस्तान की सरज़मीं पर बौद्ध धर्म फलता फूलता था? हाल ही में वहां बुद्ध की विशाल मूर्ति के अवशेष पाए गए.
ये मूर्ति अपने जीवन का त्याग करते बुद्ध को दिखाती है. बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत में उस जगह गईं जहां ये मूर्ति पाई गई.