सालेह की हत्या के बाद यमन में तनाव

वीडियो कैप्शन, सालेह की हत्या के बाद यमन में तनाव

यमन में हूती विद्रोहियों ने पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की हत्या कर दी है. विद्रोहियों के सहयोगी रहे सालेह ने शनिवार को ही उनसे अलग रास्ता अख़्तियार किया और हूतियों के ख़िलाफ़ लड़ रही सऊदी गठबंधन सेना को समर्थन की पेशकश की.

उसके 48 घंटों के अंदर ग़ुस्साए हूती विद्रोहियों ने सालेह का क़त्ल कर दिया. यमन में चल रहे तनाव पर ये ख़ास रिपोर्ट