शशि कपूर की कुछ अनदेखी तस्वीरें

मशहूर फ़िल्म अभिनेता, निर्माता-निर्देशक शशि कपूर नहीं रहे. वे 79 वर्ष के थे.

शशि कपूर

इमेज स्रोत, Kamini Kaushal

इमेज कैप्शन, शशि कपूर बीते कुछ समय से वे किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में सोमवार शाम पांच बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हुआ.
शशि कपूर

इमेज स्रोत, Monjoy Mukherjee

इमेज कैप्शन, दिलकश मुस्‍कान से किसी का भी दिल जीत लेने वाले मशहूर अभिनेता शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था.
शशि कपूर

इमेज स्रोत, Monjoy Mukherjee

इमेज कैप्शन, शशि कपूर ने बाल कलाकार के रूप में फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. 'आग' (1948) और 'आवारा' (1951) उनके बचपन की सबसे यादगार फिल्‍में हैं. इन दोनों ही फिल्‍मों में उन्‍होंने अपने बड़े भाई राजकूपर के बचपन का किरदार निभाया था.
शशि कपूर

इमेज स्रोत, Manoj Kumar

इमेज कैप्शन, बतौर हीरो उन्होंने 1961 में फिल्‍म 'धर्मपुत्र' से बड़े पर्दे पर कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की. शशि कपूर के करियर की कुछ सफल फिल्‍में अमिताभ बच्‍चन के साथ हैं. फिल्म 'दीवार' में उनका डायलॉग 'मेरे पास मां है' आज भी लोगों की ज़ुबान पर है.
शशि कपूर

इमेज स्रोत, Manoj Kumar

इमेज कैप्शन, 'दीवार', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'नमक हलाल', 'सुहाग' और 'त्रिशूल' उनकी सुपरहिट फिल्में रहीं.
शशि कपूर

इमेज स्रोत, Manoj Kumar

इमेज कैप्शन, शशि कपूर ने हिंदी के अलावा अंग्रेजी फ़िल्मों में भी अभिनय किया. 'द हाउसहोल्डर', 'शेक्सपियरवाला', 'बॉम्बे टॉकीज़' और 'हीट एंड डस्ट' उनकी खास अंतरराष्ट्रीय फ़िल्में रहीं.
शशि कपूर

इमेज स्रोत, Manoj Kumar

इमेज कैप्शन, साल 2011 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
शशि कपूर
इमेज कैप्शन, 10 मई 2015 को उन्हें भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया.
शशि कपूर
इमेज कैप्शन, दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिए जाने के मौके पर कपूर ख़ानदान के अलावा बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं.
शशि कपूर
इमेज कैप्शन, शशि कपूर दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पाने वाले कपूर ख़ानदान के तीसरे सदस्य हैं. उनके पिता पृथ्वीराज कपूर को 1971 में और बड़े भाई राज कपूर को 1987 में यह अवॉर्ड मिला था.
ए के हंगल के साथ शशि कपूर

इमेज स्रोत, A K HANGAL/BBC

इमेज कैप्शन, ए के हंगल के साथ शशि कपूर
अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर

इमेज स्रोत, A K HANGAL/BBC

इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर
राज बब्बर, धर्मेंद्र, बॉब क्रिस्टो और अन्य कलाकारों के साथ शशि कपूर

इमेज स्रोत, A K HANGAL/BBC

इमेज कैप्शन, राज बब्बर, धर्मेंद्र, बॉब क्रिस्टो और अन्य कलाकारों के साथ शशि कपूर
अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर

इमेज स्रोत, A K HANGAL/BBC

इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर