इतना बड़ा चांद देखा है कभी!

नासा के मुताबिक, जनवरी में भी दो बार सुपरमून का नज़ारा दिखेगा.

सुपरमून

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, रविवार की रात पूरी दुनिया में सुपरमून दिखा. 3 दिसम्बर 2017 की रात में ये नज़ारा दक्षिण अफ़्रीका के केप टाउन में वर्ल्ड हैरिटेज साइट से दिखा.
सुपरमून

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, जब चांद पृथ्वी के सबसे नज़दीक होता है और वो सबसे बड़े आकार में दिखता है, इसे सुपरमून कहते हैं. ये नज़ारा हांगकांग का है.
सुपरमून

इमेज स्रोत, Danny Lawson/PA

इमेज कैप्शन, ये नज़ारा ब्रिटेन के यॉर्कशर का है. सुपरमून के दौरान चांद 7 प्रतिशत बड़ा और 15 प्रतिशत चमकदार दिखा.
सुपरमून

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इज़राइल में सुपरमून का नज़ारा. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि सुपरमून की घटना अगले महीने एक जनवरी और 31 जनवरी को भी होगी. इसे नासा ने सुपरमून ट्रायोलॉजी नाम दिया है.
सुपरमून

इमेज स्रोत, GIUSEPPE CACACE

इमेज कैप्शन, संयुक्त अरब अमीरात में ऐसा दिखा सुपरमून. खगोलशास्त्रियों का कहना है कि पिछले साल चांद 1948 के बाद पहली बार पृथ्वी के सबसे नज़दीक आया था.
सुपरमून

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पिछले साल 14 दिसम्बर को मेक्सिको में ये सुपरमून का नज़ारा दिखा था. चांद इतना क़रीब अब 25 नवंबर 2034 में दिखेगा.