26/11 का मुंबई हमला: वो जो जिस्म में सिहरन भर देता है
नौ साल पहले मुंबई में हुए चरमपंथी हमले में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे.
हमले के जख़्म अब भर गए हैं, इमारतें दुरुस्त हो गई हैं. लेकिन वो यादें अब भी ताज़ा हैं और कई बार जिस्म में सिहरन भर देती हैं.
उस हमले के पीछे की साज़िश और नौ साल बाद मुंबई कितनी सुरक्षित हुई है, इसकी पड़ताल की है बीबीसी संवाददाता संदीप सोनी ने.