'डायन' कहकर कमरे में बंद रखा

भारत के कई हिस्सों में आज भी एक ऐसी कुप्रथा है जो ज़िन्दगी इतनी मुश्किल कर देती है कि कुछ महिलाएं तो जीने की चाह से ही परे हो जाती हैं.

कई प्रदेशों में महिलाएं डायन प्रताड़ना का शिकार हुईं. इसका असर कुछ ऐसा होता है कि न सिर्फ महिला पर उसके पूरे परिवार का जीवन ही बदल जाता है.

वीडियो - सुमिरन प्रीत कौर और मनीष जालुई