विकास गुजरात के इस गांव में क्यों नहीं पहुंचा?
गुजरात का डांग ज़िला. कराड़ी आम गांव. और यहां की दिक्कतें भी आम ही हैं. लेकिन गांववाले इस बार ख़ामोश रहने के मूड में नहीं.
उनका कहना है कि अगर इस बार इलाके के विकास से जुड़े वादों पर अमल नहीं किया गया तो वो मतदान का बहिष्कार कर देंगे.
इस गांव की महिलाओं को पानी भरने के लिए दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. और गर्मी में हालत क्या होती होगी, इसका अंदाज़ा लगाना आसान है.
इसके अलावा श्मशान के लिए पर्याप्त ज़मीन ना होने की दिक्कत भी है.
ग्रामीणों का कहना है कि वो कई बार अफ़सरों के पास अपनी मांगों को लेकर अपील कर चुके हैं लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
वीडियो: विनीत और काशिफ़