गुजरात के आख़िरी गांव में सन्नाटा क्यों?
ये गुजरात का आख़िरी गांव है और पहाड़ी की दूसरी तरफ़ महाराष्ट्र है.
गांव का नाम है वडियावन. लेकिन यहां सन्नाटा क्यों है. सारे लोग कहां हैं? ये जानने के लिए हम गांव के भीतर गए तो पता चला कि रोज़गार की तलाश में ज़्यादातर लोग दूसरे शहरों-कस्बों में मौजूद चीनी मिलों में काम करने चले गए हैं.
इसकी वजह? गांववालों के मुताबिक यहां करने को कुछ है नहीं, इसलिए जाना मजबूरी है. गांव में हमें ज़्यादातर बच्चे या बुज़ुर्ग दिखाई दिए. और अक्टूबर से मार्च के बीच यही हाल रहता है.
वीडियो: विनीत और काशिफ़