म्यांमार के रखाइन प्रांत में बीबीसी की पड़ताल

वीडियो कैप्शन, म्यांमार के रखाइन प्रांत में बीबीसी की पड़ताल

म्यांमार के रोहिंग्या संकट पर बीबीसी की नज़र लगातार बनी हुई है. बीबीसी संवददाता गैब्रिएल गेटहाउस ने म्यांमार के एक गाँव तूला टोली से भागकर आए लोगों से बात कर ये समझने की कोशिश की, कि आख़िर हिंसा भड़की कैसे थी.