भारत और पाकिस्तान के कारोबारी पाबंदियों से परेशान
भारत और पाकिस्तान की सीमा के दोनों तरफ़ के कारोबारियों का कहना है कि वे तरह-तरह की पाबंदियों से परेशान हैं.
वो चाहते हैं कि सरहद कारोबार के लिए खोल दी जाए. मगर ये एक सपना ही लगता है. लेकिन पिछले दिनों जब टमाटर की कीमतें आसमान छूने लगीं, तो एक बार फिर उन्हें लगा कि ज़िंदगी आसान होती अगर सरहद पार छूट होती. बीबीसी संवाददाता शुमैला जाफ़री.