हरियाणा की एक महिला पहलवान का रिंग पर जलवा

वीडियो कैप्शन, हरियाणा की एक महिला पहलवान का रिंग पर जलवा

हरियाणा के छोटे से गांव से उठकर, अपने पति और परिवार से लड़कर डब्ल्यू डब्ल्यू ई के रिंग में उतरने तक का सफर कविता देवी के लिए बेहद चुनौतियों भरा रहा. सलवार सूट पहनकर जब वो एक मैच में उतरीं तो उनकी तस्वीरें ख़ासी वायरल हुईं. कविता देवी ने अपने संघर्ष की कहानी साझा की बीबीसी संवाददाता सुमिरन प्रीत कौर से.