सीरिया से जान बचाकर भागी ओलंपिक तैराक

वीडियो कैप्शन, सीरिया से जान बचाकर भागी ओलंपिक तैराक

19 साल की युसरा मर्दीनी युद्धग्रस्त सीरिया से जान बचाकर भागीं और तमाम मुश्किलों को मात देकर उन्होंने रियो ओलंपिक तक का सफ़र तय किया.

अपने इस सफ़र के दौरान उन्होंने कई और लोगों की भी जान बचाई. अब उनका लक्ष्य है टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतना. देखते हैं उनकी ये दिलचस्प दास्तां.