समंदर के नीचे मौजूद है मौत की कब्र
बीबीसी ब्लू प्लेनेट II टीम समंदर की गहराई तक पहुंची ताकि मेक्सिको की खाड़ी में ज़हरीली झील के बारे में पता लगा सके.
मीथेन गैस की वजह से खारा पानी और अधिक नमकीन हो जाता है. समुद्र के पानी से पांच गुना अधिक भारी, धुएं की तरह नमक की परत समंदर के नीचे जमा होती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)