आधार के कारण राशन से महरूम विकलांग बच्चा
बीबीसी हिंदी की आधार पर ख़ास सिरीज़ में दूसरी रिपोर्ट देश की राजधानी दिल्ली से पेश है.
उसके हाथ कांपते हैं. वो स्थिर होकर देख नहीं पाता. उसका पेट भर सके, इसके लिए पिछले तीन सालों से उसकी मां आधार केंद्रों के चक्कर लगा रही हैं. अब थक चुकी हैं और हार मान ली है.
यह कहानी है दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रहने वाले साढ़े आठ साल के नितिन कोली की. नितिन ऑटिस्टिक हैं, जिसकी वजह से वो अपने ऊंगलियों के निशान नहीं दे पा रहे हैं. इसका ख़ामियाज़ा उन्हें भूखे रहकर चुकाना पड़ रहा है.
रिपोर्टर: अभिमन्यु कुमार साहा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)