रूसियों के सामने कभी नहीं झुके अहमद शाह मसूद

ऑडियो कैप्शन, रूसियों के सामने कभी नहीं झुके अहमद शाह मसूद

16 साल पहले 9/ 11 से दो दिन पहले अलक़ायदा के चरमपंथियों ने अफ़गानिस्तान के एक बड़े योद्धा और नॉर्दर्न अलायंस के प्रमुख अहमद शाह मसूद की एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी थी.

अहमद शाह मसूद ने दस वर्षों तक पहले रूसियों और फिर बाद में तालिबान का सामना किया और उनके रहते पंजशेर पर कभी इनका कब्ज़ा नहीं हो सका.

अहमद शाह मसूद के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनकी हत्या पर रोशनी डाल रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में