जनरल ज़िया की मौत आज भी रहस्य
पाकिस्तान के सैनिक तानाशाह जनरल ज़िया उल हक़ का 17 अगस्त, 1988 को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था. उस समय वो बहावलपुर में अमरीकी सैनिक टैंकों का प्रदर्शन देख वापस इस्लामाबाद लौट रहे थे. उनकी मौत के 29 साल बाद भी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि उसके पीछे किसका हाथ था?
जनरल ज़िया की बरसी पर उनकी मौत के रहस्य से जुड़े कुछ तथ्यों पर रोशनी डाल रहे हैं रेहान फ़ज़ल, आज की विवेचना में.