'आसान नहीं है एयर इंडिया के लिए बकरा ढूंढना'
सरकार ने घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश का फ़ैसला किया है.
कितना आसान है कंपनी को बेचना इस विषय पर बीबीसी संवाददाता समीर हाशमी ने बात की नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू से.
उन्होंने पूछा कि कितना सही है कंपनी की घरेलू उड़ानों में इकोनोमी क्लास में नॉन-वेज खाना नहीं देने का फ़ैसला.