150 साल का हुआ कनाडा

कनाडा के लोगों ने एक देश के तौर पर कनाडा के 150 साल पूरे होने का जश्न कुछ यूं मनाया.

कनाडा का झंडा वाला चश्मा पहने महिला

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हर साल 1 जुलाई को कनाडा अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है. इस साल कनाडा के 150 साल पूरे हुए.
टोरंटो में आयोजित परेड में भाग लेते लोग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कनाडा तब अस्तित्व में आया जब तीन पूर्व ब्रितानी उपनिवेश एक हुए.
टोरंटो में आयोजित परेड में भाग लेते लोग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लेकिन कनाडा को ब्रिटेन से पूरी तरह से स्वायत्ता 1982 में मिली. ब्रिटेन की संसद ने इस साल कनाडा को अपने संविधान में संशोधन का अधिकार दिया.
ओटावा में राजकुमार चार्ल्स

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हालांकि ब्रिटेन की महारानी अभी भी कनाडा की महारानी हैं. इसीलिए इस मौके पर राजकुमार चार्ल्स ओटावा में लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे.
टोरंटो में आयोजित परेड में भाग लेते लोग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कनाडा की आबादी अभी तीन करोड़ 52 लाख है जो कि 1867 की आबादी से दस गुना ज़्यादा है.
कनाडा का झंडा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दुनिया भर में साफ पानी का पांचवा हिस्सा कनाडा में है.