मेरीकॉम कर सकती हैं तो मैं क्यों नहीं: जमुना बोडो

वीडियो कैप्शन, बेलसिरि में सब्जी बेचने वालीं निर्माली बोड़ी की बेटी जमुना एक इटरनेशनल बॉक्सर है.

बेलसिरि में सब्जी बेचने वालीं निर्माली बोडो की बेटी जमुना एक इटरनेशनल बॉक्सर हैं.

वो कहती हैं, "तीन बच्चों की मां होने के बावजूद मेरी कॉम का पंच आज भी बहुत पावरफुल हैं और उनके खेल में बला की तेजी है. अगर वो इतनी मेहनत कर सकती हैं तो मैं क्यों नहीं कर सकती."