पाबंदी के बावजूद गुजरात में जारी है बाल विवाह

प्रतिबंध को दरकिनार कर गुजरात के एक आदिवासी समाज में बच्चों की शादी का चलन अब भी जारी है.

गुजरात बाल विवाह

इमेज स्रोत, Fawzan Husain

इमेज कैप्शन, गुजरात के कच्छ इलाके में रहने वाले रबारी आदिवासी समुदाय के लोगों में बाल विवाह का चलन अभी भी जारी है.
गुजरात बाल विवाह

इमेज स्रोत, Fawzan Husain

इमेज कैप्शन, इसी तरह की शादी में दूल्हा अल सुबह ही कार में दुल्हन के घर पहुंचा है.
गुजरात बाल विवाह

इमेज स्रोत, Fawzan Husain

इमेज कैप्शन, दूल्हे के रिश्तेदार अलग गाड़ी से पहुंचते हैं.
गुजरात बाल विवाह

इमेज स्रोत, Fawzan Husain

इमेज कैप्शन, लंबी दूरी तय करने से थक कर सो रहे दूल्हे को उसके पिता पंखा झल रहे हैं.
गुजरात बाल विवाह

इमेज स्रोत, Fawzan Husain

इमेज कैप्शन, आराम करने के बाद अब शादी के लिए तैयार होने का समय हो गया है.
गुजरात बाल विवाह

इमेज स्रोत, Fawzan Husain

इमेज कैप्शन, दुल्हन को उसके पिता विवाह कार्यक्रम के लिए घर से बाहर लाते हैं.
गुजरात बाल विवाह

इमेज स्रोत, Fawzan Husain

इमेज कैप्शन, दूल्हा दुल्हन के पहुंचने का इंतज़ार करता है.
गुजरात बाल विवाह

इमेज स्रोत, Fawzan Husain

इमेज कैप्शन, शादी समारोह के दौरान दुल्हन की दोस्त ताश खेलकर मनोरंजन करती हुई.
गुजरात बाल विवाह

इमेज स्रोत, Fawzan Husain

इमेज कैप्शन, शादी के दौरान ही पहली बार दुल्हन, दूल्हे का चेहरा देखती है.
गुजरात बाल विवाह

इमेज स्रोत, Fawzan Husain

इमेज कैप्शन, जब विवाह का कार्यक्रम ख़त्म हो जाता है तो रिश्तेदारों को खाना परोसा जाता है.