बस जो है 'दिल, दिल पाकिस्तान'

वीडियो कैप्शन, स्टेडियम में मैच की तैयारी हो रही है और बाहर देखने को है अलग ही तरह का मैच

बर्मिंघम में खेले जाने वाले भारत पकिस्तान मैच से पहले स्टेडियम के बाहर एक अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा है.

जहां भारतीय फैन्स ब्लू जर्सी में भारत के लिए नारे लगाते दिखे, हरी जर्सी में पाकिस्तानी फैन्स भी झंडे लिए तैयार दिखे.

स्टेडियम के बाहर हरे रंग से सजी एक बस भी फैन्स को लाती-ले जाती दिखी जिसमें फैन्स पाकिस्तान से झंडे लहराते दिखे.