दिल्ली में कपिल देव की वैक्स फिगर का उद्घाटन
हाल ही में कपिल देव की वैक्स फिगर का उद्घाटन किया गया.कपिल देव ने बताया, "पहले तो समझ नहीं आया कि ये लोग ऐसा करेंगे .
अब मेरा एक्शन सबके सामने है और इसे देखकर मैं भी हैरान हूं. इसकी खुबसूरती बेमिसाल है और मैं इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं. यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है. "