फिर भी इन किसानों की कोई नहीं सुन रहा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर 41 दिनों तक प्रदर्शन करते रहे तमिलनाडु के किसानों ने अपने धरने को स्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है.

जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, तमिलनाडु में भारी सूखे की मार और कर्ज़ के बोझ के तले दबे क़रीब 100 किसान दिल्ली में जंतर-मंतर पर 41 दिनों तक धरना दिया और सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विरोध प्रदर्शन के अलग-अलग तरीके अपनाए.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, सबसे पहले किसानों ने नर खोपड़ियों के साथ प्रदर्शन किया. उनके दावे के अनुसार, ये खोपड़ियां आत्महत्या करने वाले किसानों की हैं.
जंतर
इमेज कैप्शन, इन किसानों ने एक दिन अर्द्ध नग्न होकर भी प्रदर्शन किया.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, किसानों का दावा है कि पिछले साल तमिलनाडु में कर्ज़ के बोझ तले दबे 400 किसानों ने आत्महत्याएं कीं.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, सूखे के कारण पूरे राज्य में खेती पर बहुत असर पड़ा है. जिन किसानों ने ऋण लिए उनके लिए इसे चुका पाना भारी पड़ रहा है.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, इस भारी गर्मी में किसानों ने सड़कों पर लेट कर भी अपना विरोध दर्ज कराया.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, किसानों ने अपनी मांगें अपने शरीर पर लिख रखी हैं.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शन के दौरान एक दिन किसानों ने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ कटाकर भी प्रदर्शन किया था.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, मुंह में चूहा दबाए इन किसानों की यह तस्वीर मीडिया में काफी छाई रही.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, संसद के पास नॉर्थ ब्लाक के सामने इन किसानों ने नग्न होकर भी प्रदर्शन किया.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, हालांकि अपने अनोखे विरोध प्रदर्शनों से वो चर्चा में तो आ गए, लेकिन केंद्र सरकार से उन्हें कोई पुख्ता आश्वासन हासिल नहीं हुआ.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, खोपड़ी के साथ किसानों की तस्वीर इस आंदोलन की पहचान बन चुकी है.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, किसानों का कहना है कि ज़्यादातर ऋण 50 हज़ार से लेकर 1 लाख तक रुपये के हैं.
जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का विरोध-प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सड़क पर रखकर खाना भी खाया था.