म्यांमारः कहां गया शांति का वादा

वीडियो कैप्शन, शांति के वादे पर सत्ता में आई बर्मा की सरकार पर उठ रहे हैं कई सवाल

म्यांमार में आंग सान सू ची की पार्टी को सत्ता में आए एक साल हो गया है. पिछले पचास सालों में ये पहली लोकतांत्रिक सरकार है.

सत्ता में आने के बाद सू ची ने कहा था कि वो सेना और विद्रोहियों के बीच दशकों से चली आ रही लड़ाई को ख़त्म कर, शांति बहाल करना चाहती हैं.

लेकिन एक साल बाद ये होता नहीं दिख रहा.