दुनियाभर के चुनिंदा बागीचों का सौंदर्य

ये तस्वीरें बीबीसी के पाठकों ने दुनियाभर से भेजी हैं.

बाग़ीचे में फूलों का नज़ारा

इमेज स्रोत, Wally Seccombe

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भेजने वाली वैली सोकोम्बे लिखती हैं, "मैं फ़ोटोग्राफ़ी में कुछ प्रयोग कर रही हूं. कैमरा बड़ा या सबसे बेहतर होना ज़रूरी नहीं है क्योंकि तकनीक सबसे अहम होती है. कई बार बहुत-सी तस्वीरें लेती हूं और अंत में उन्हें नष्ट कर देती हूं. लेकिन कुछ बार नतीजा बेहद रंगीन होता है."
बुलफिंच चिड़िया

इमेज स्रोत, Jo Bourke

इमेज कैप्शन, जो बुर्क ने अपने बागीचे में बैठी बुलफिंच चिड़िया की ये तस्वीर भेजी है.
फूलों से भरे पेड़ पर बैठी एक गिलहरी.

इमेज स्रोत, Haseeb Zeeshan

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भेजने वाले हसीब जीशान लिखते हैं, "बागीचे में सिर्फ फूल ही नहीं खिलते हैं बल्कि प्यारे जानवर भी फुदकते दिखते हैं."
एक लाल फूल

इमेज स्रोत, Kyle Walker

इमेज कैप्शन, काइली वॉकर ने अपने बागीचे में खिले इस लाल फूल की तस्वीर भेजी है.
घास पर लेटी एक बिल्ली

इमेज स्रोत, Matthew Wolverson

इमेज कैप्शन, मैथ्यू वोल्वरसन कहते हैं, "मुझे लगता है कि इस बाग़ीचे के मालिकाना हक़ को लेकर कोई संदेह नहीं है."
फूलों के बाग़ीचे में एक घोड़ागाड़ी

इमेज स्रोत, sunil pareek

इमेज कैप्शन, सुनील पारीक कहते हैं: "ये एक सड़क किनारे के बागीचे की तस्वीर है. मैंने इस घोड़ागाड़ी को फ्रेम में लाने के लिए फूलों के पीछे जाने की कोशिश की. ये जगह बहुत ही आलौकिक लग रही है."
तुलसी और गु़लाब

इमेज स्रोत, AJAY

इमेज कैप्शन, अजय ने अपनी खिड़की पर लगे तुलसी और ग़ुलाब के पौधों की तस्वीर भेजी है.
उड़ान भरती एक नीली चिड़िया.

इमेज स्रोत, Christopher Hoyle

इमेज कैप्शन, क्रिस्टोफ़र हॉयल ने उड़ान भरती नीली चिड़िया की ये तस्वीर भेजी है.