नौशाद: जिसने बॉलीवुड म्यूज़िक में लखनवी रंग भरा
अवध की तवायफी ग़ज़ल, मुजरों और बंदिशों पर हुनरमंद पकड़ का नाम नौशाद अली है.
फ़िल्म संगीत की दुनिया में लखनऊ के खास अंदाज़ का सलोना रंग भरने की इसी संगीतकार ने सबसे पहले कोशिश की थी.
बीबीसी की ख़ास सिरीज़, 'संग-संग गुन-गुनाओगे' कला समीक्षक यतींद्र मिश्र की प्रस्तुति.
श्रृंखला की पहली कड़ी है संगीतकार नौशाद पर.
सिरीज़ के प्रस्तुतकर्ता हैं मोहन लाल शर्मा
ऑडियो संपादन: अजीत सारथी