'ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी किसी सूरत में नहीं की जा सकती'

ऑडियो कैप्शन, 'ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी किसी सूरत में नहीं की जा सकती'

गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल का दावा है कि ईवीएम से न छेड़छाड़ की जा सकती है, न इसे कोई रीप्रोगाम कर सकता है और न ही गोपनीयता का उल्लंघन हो सकता है. लिहाजा, यह पूरी तरह 'फ़ूल प्रूफ़' है और इसमे गड़बड़ी की तमाम बातें बेबुनियाद हैं.