सोमालिया में सूखा

वीडियो कैप्शन, सोमालिया में सूखा

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अगर सहायता सामग्री तुरंत नहीं पहुंचाई गई, तो अकाल को रोकना मुश्किल होगा. ऐसा लगता है कि सही वक्त पर राहत नहीं मिली, तो पहले से ही मुसीबत झेल रही आबादी पर मौत का साया गहरा सकता है. अब ये संकट सोमालिया से निकलकर सारे क्षेत्र के लिए ख़तरा बन सकता है.