बर्फ़ जमा चांद देखा है कभी!

इस साल फ़रवरी में पूर्णिमा और आंशिक चंद्रग्रहण साथ-साथ देखे गए.

अमरीका के फ़्लोरिडा में फ़रवरी की पूर्णिमा का चांद.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, अमरीका के फ़्लोरिडा में फ़रवरी की पूर्णिमा का चांद. इसे 'स्नो मून' भी कहते हैं क्योंकि इस समय साल का सबसे ज़्यादा बर्फ़ जमा रहता है.
मेक्सिको के शहर मिचोआकान से दिख रहा चांद

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मेक्सिको के शहर मिचोआकान से दिख रहा चांद साए में है. इसकी वजह यह है कि चांद और सूरज के बीच पृथ्वी आ गई है.
लिथुआनिया के शहर बरबैलिस में चंद्रग्रहण

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इस साल का यह आंशिक चंद्रग्रहण अपने आप में अनूठा है. चांद का बड़ा हिस्सा पृथ्वी की छाया से ढका हुआ है. नतीजतन यह दूसरे आंशिक चंद्रग्रहणों की तुलना में इसमें चांद ज़्यादा गहरे रंग का दिखता है. लिथुआनिया के शहर वीयरवेलिस में इस चांद को देखकर इसे बखूबी समझा जा सकता है.
मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर के बाहर पेड़ के पीछ छुपा हुआ चांद.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर के बाहर पेड़ों के पीछ छुपा हुआ चांद कांच के गोले जैसा दिख रहा है.