वतन से दूर, अमरीकी 'ड्रीम' की तलाश में

डोनल्ड ट्रंप अमरीका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की बात कर रहे हैं.

नदी पार कर अमरीका में घुसने की कोशिश करती महिला

इमेज स्रोत, Alessandro Grassani

इमेज कैप्शन, इतालवी फ़ोटोग्राफ़र अलेसांद्रो ग्रासिनी ने गुप चुप तरीके से अमरीका की सीमा में घुसने की कोशिश करने वालों की तस्वीरें क़ैद कीं.
ख़तरों की परवाह किए बग़ैर अपना सफ़र तय करते हुए लोग

इमेज स्रोत, Alessandro Grassani

इमेज कैप्शन, ख़तरों की परवाह किए बग़ैर अपना सफ़र तय करते हुए लोग
अमरीका में घुसने की कोशिश करते हुए लोग

इमेज स्रोत, Alessandro Grassani

इमेज कैप्शन, ग्रासिनी ने सेंट्रल अमरीकी देशों से अमरीका जाने की कोशिश कर रहे लोगों को अपना विषय बनाया.
सफ़र शुरू करने के पहले मेक्सिको की सीमा के पार बैठ लोग

इमेज स्रोत, Alessandro Grassani

इमेज कैप्शन, सफ़र शुरू करने के पहले मेक्सिको की सीमा के पार बैठ लोग
ग्वाटेमाला और होंडुरास से अमरीका में घुसने की फ़िराक में लगे लोग

इमेज स्रोत, Alessandro Grassani

इमेज कैप्शन, ग्वाटेमाला और होंडुरास से अमरीका में घुसने की फ़िराक में लगे लोग
वतन से दूर, नए ठिकाने की तलाश में निकले लोग

इमेज स्रोत, Alessandro Grassani

इमेज कैप्शन, वतन से दूर, नए ठिकाने की तलाश में निकले लोग
अमरीका के रास्ते में आगे बढते हुए लोग

इमेज स्रोत, Alessandro Grassani

इमेज कैप्शन, ग्रासिनी ने कहा, "इन लोगों के पास खाने पीने की चीजें नहीं थीं और वे बेदह थके हुए लगते थे".
रेलवे पुल पैदल पार करते हुए लोग

इमेज स्रोत, Alessandro Grassani

इमेज कैप्शन, पैदल चल कर रेलवे पुल पार करना ख़तरनाक हो सकता है, पर इनके लिए ज़रूरी है.
माल गाड़ी के डिब्बों के बीच सफ़र

इमेज स्रोत, Alessandro Grassani

इमेज कैप्शन, माल गाड़ी के दो डिब्बों के बीच खड़े होकर यात्रा करते हुए लोग ताकि किसी तरह नए ठिकाने तक पंहुच जाएं
बाड़ा के किनार चल रही गाड़ियां

इमेज स्रोत, Alessandro Grassani

इमेज कैप्शन, अमरीका-मेक्सिको सीमा पर कुछ इलाक़ों में बाड़ पहले से ही मौजूद है.