वैलेंटाइंस डे: चढ़ रही है खुमारी

एक तो वसंत का मौसम और ऊपर से आबोहवा में मोहब्बत की मिठास.

वैलेंटाइंस डे

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, 14 फरवरी वो तारीख है जिसका कई लोग इंतजार कर रहे हैं. साल के इस 'सबसे रूमानी दिन' यानी वैलेंटाइंस डे का नए-पुराने जोड़ों से लेकर बाजार तक अपने-अपने तरीके से मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
वैलेंटाइंस डे

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, फूल, कार्ड, चॉकलेट, गिफ्ट, शॉपिंग... न जाने कितना कुछ चाहने वाले दिलों के अजेंडे में रहता है. लोग पूरा हफ्ता ही वैलेंटाइन वीक के तौर पर मनाते हैं.
वैलेंटाइंस डे

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, 7 फरवरी से 14 फरवरी तक... हर तारीख को कुछ न कुछ सेलिब्रेट किया जाता है. 7 फरवरी को रोज डे, 8 को प्रपोज डे, 9 को चॉकलेट डे, 10 को टेडी डे, 11 को प्रॉमिस डे, 12 को हग डे, 13 को किस डे और 14 को वो दिन जिसका कई लोगों को इंतजार है.
वैलेंटाइंस डे
इमेज कैप्शन, वैलेंटाइंस वीक में 10 फरवरी की तारीख टेडी डे के तौर पर मनाया जाता है. टेडी बियर्स के बारे में कहा जाता है कि धरती पर दिए जाने वाले सबसे प्यारे तोहफे होते हैं. इनमें बचपन होता है, मासूमियत का एहसास होता है. ये किसी रूठे को मनाने के लिए दिए जा सकते हैं और किसी का दिल जीतने के लिए भी.
वैलेंटाइंस डे

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, वैलेंटाइंस डे की ऐतिहासिकता पर लोगों की अलग-अलग राय है. कहते हैं कि किन्हीं सेंट वैलेंटिनस की याद में इसे मनाया जाता है. वजह चाहे जो कुछ भी हो, चाहने वालों ने अपने लिए एक बहाना खोज लिया है.
वैलेंटाइंस डे

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भारत में ये शादियों का भी मौसम है. ये तस्वीर अहमदाबाद के एक सामूहिक विवाह समारोह की है. एक नवविवाहित जोड़ा जिंदगी की नई शुरुआत करता हुआ.
वैलेंटाइंस डे

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, वैलेंटाइंस डे की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है, दुनिया के तमाम हिस्सों में इसका जश्न, इसकी रौनक महसूस की जा सकती है.