यमन है अकाल के कगार पर
संयुक्त राष्ट्र ने यमन के गृहयुद्ध में फंसे लोगों की सहायता के लिए करीब पच्चासी अरब रूपए की अपील की है. यहां कि सरकार सऊदी अरब की मदद से हूथी विद्रोहियों के साथ साल दो हज़ार पंद्रह से जंग लड़ रही है. इस लड़ाई के चलते लाखों लोग भुखमरी की कगार पर हैं. सऊदी गठबंधन ने देश की हवाई और नौसैनिक नाकेबंदी की हुई है जिसकी वजह से कोई सामान यमन में नहीं आ पा रहा है. इस रिपोर्ट की कुछ तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं.