विराट भैया ने कभी दबाव नहीं बनाया: युजवेंद्र चहल

ऑडियो कैप्शन, युजवेंद्र चहल ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि अब उनके ऊपर इस प्रदर्शन को जारी रखने का दबाव है.

बुधवार रात बेंगलुरु में इंग्लैंड के साथ आख़िरी टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज कर भारत ने सिरीज़ अपने नाम कर लिया था. इसमें इग्लैंड को भारत ने 75 रनों से मात दी थी. इस बड़ी और अहम जीत में युजवेंद्र चहल की गेंदबाज़ी का अहम योगदान रहा. इस मैच में युजवेंद्र ने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके थे. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का बेस्ट प्रदर्शन है, वहीं विश्व स्तर पर यह तीसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन है.