आम बजट की पोटली में ही होगा रेल बजट

वीडियो कैप्शन, हर साल आम बजट पेश होने से दो दिन पहले रेल बजट आया करता था, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ.

रेल बजट अपने आख़िरी स्टेशन पर पहुंच चुका है. इस साल आम बजट का हिस्सा बन गया. साल 1924 से शुरू हुई यह परंपरा 2016 में ख़त्म हुई. सिग्नल आ चुका है और रेल बजट अलविदा कह रहा है. साथ ही आख़िरी दुआ भी कर रहा है: अच्छा चलता हूं, अपनी यात्राओं में याद रखना!