जनरल का राज
इस हफ्ते मिस्र में पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के ख़िलाफ़ हुए विद्रोह को छह साल पूरे हो जाएंगे. अरब स्प्रिंग कही जाने वाली इस बगावत के बाद से मिस्र में एक तरह का फ़ौजी राज है. और सत्ता की बागडोर है अब्देल फतह अल सीसी के पास. अल-सीसी इस्लामी उग्रवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन उनपर लगातार मतभेद के आरोप लगते रहे हैं.